• Fri. Apr 19th, 2024
हिन्दी English मराठी اردو

41.92 करोड़ हुई यूजर्स की संख्या, वायरलाइन सर्विस में भी जियो बना नंबर वन

5G लॉन्च होने के बाद टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो और एयरटेल का दबदबा और तेजी से बढ़ रहा है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के अनुसार अगस्त में जियो ने 32.8 लाख नए यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है। इसके साथ ही जियो नेटवर्क के यूजर्स की संख्या बढ़कर 41.92 करोड़ पर पहुंच गई है। इससे पहले जुलाई में जियो ने 29.4 लाख नए यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा था।

भारती एयरटेल से जुड़े 3.26 लाख नए यूजर
भारती एयरटेल से अगस्त में 3.26 लाख नए यूजर जुड़े हैं। जिसके बाद एयरटेल के यूजर्स की संख्या 36.38 करोड़ हो गई है। इससे पहले जुलाई में 5.1 लाख नए यूजर जुड़े थे।

वहीं वोडाफोन आइडिया के यूजर्स लगातार कम होते जा रहे हैं। वोडाफोन-आइडिया कंपनी के 19.58 लाख यूजर्स ने अगस्त में नेटवर्क को छोड़ा है। इससे कंपनी के कुल यूजर्स की संख्या 25.31 करोड़ रह गई है।

देश में 117.5 करोड़ मोबाइल फोन यूजर
अगस्त के महीने में देश के मोबाइल फोन यूजर्स की संख्या में 0.12% का इजाफा हुआ है। मौजूदा समय में देश में करीब 117.5 करोड़ मोबाइल फोन यूजर्स हैं। जुलाई मे यह आंकड़ा 117.3 करोड़ था।

वायरलाइन सर्विस में भी जियो नंबर वन
देश की दिग्गज निजी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो अगस्त में सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को पछाड़कर फिक्स्ड लाइन सेवा प्रदान करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई। ट्राई के अनुसार, अगस्त में जियो के वायरलाइन (फिक्स्ड लाइन) ग्राहकों की संख्या 73.52 लाख पर पहुंच गई, जबकि BSNL का यूजर बेस 71.32 लाख रहा। इसी के साथ अगस्त में देश में वायरलाइन ग्राहकों की संख्या बढ़कर 2.59 करोड़ हो गई, जो जुलाई में 2.56 करोड़ थी।

इस अवधि में जियो ने 2.62 लाख नए ग्राहक जोड़े, भारती एयरटेल ने 1.19 लाख, जबकि वोडाफोन आइडिया (Vi) और टाटा टेलीसर्विसेज ने क्रमश: 4,202 और 3,769 नए ग्राहकों को जोड़ा।

जियो का 36.48% मार्केट शेयर
ट्राई के मुताबिक टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो का मार्केट शेयर 36.23% से बढ़कर 36.48% हो गया हैं, जबकि भारती एयरटेल का मार्केट शेयर 31.66% पर पहुंच गया है। वहीं वोडाफोन-आइडिया की हिस्सेदारी घटकर 22.03% रह गई है।

1 अक्टूबर से शुरू हुई 5G सर्विस
1 अक्टूबर से 5G मोबाइल सर्विसेस की शुरुआत हो गई है। इंडियन मोबाइल कांग्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5G सर्विसेस लॉन्च किया था। हालांकि, अभी 5G सर्विस को एयरटेल और जियो ने चुनिंदा शहरों में ही शुरू किया है।

विज्ञापन बॉक्स